Kishore Kumar Hits

Daboo Malik - Kal Hum Jis Se lyrics

Artist: Daboo Malik

album: Tumse Milke...Wrong Number


कल हम जिस से मिले थे
उस ने ही दिल को चुराया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया
हाँ, कल हम जिस से मिले थे
उस ने ही दिल को चुराया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया
हाँ, आज ये हम को बताया

हो, कुछ तो दीवाना किया आप ने
कुछ आप की सादगी ने
हाँ, कैसे कहे हम? ये क्या दे दिया
हम को तो दीवानगी ने
ना जाने क्यूँ आज कहता है मन
"अच्छा नहीं इतना दीवानापन
अच्छा नहीं इतना दीवानापन"
तुम ने तो एक बेबसी को
बस यार हँस के छुपाया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया
हो, कल हम जिस से मिले थे
उस ने ही दिल को चुराया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया
हाँ, आज ये हम को बताया

डर लग रहा अब निगाहों से भी
दिल में छुपा लो ज़रा तुम
कुछ भी समझ में नहीं आ रहा
हम को सँभालो ज़रा तुम
ऐसे ना सहमो, ना ऐसे डरो
थोड़ा यक़ीं प्यार पे तो करो
थोड़ा यक़ीं प्यार पे तो करो
हाँ, अब प्यार के रास्तों पे
फिर से ये दिल लौट आया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया
कल हम जिस से मिले थे
उस ने ही दिल को चुराया
दिल की धड़कनों ने
आज ये हम को बताया

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists