Kishore Kumar Hits

Rishi Kapoor - Ishq Mohallah lyrics

Artist: Rishi Kapoor

album: Chashme Baddoor


हो, welcome to the इश्क़ मोहल्ला
अरे, यहाँ है सबकुछ खुल्लम-खुल्ला

हो, welcome to the इश्क़ मोहल्ला
अरे, यहाँ है सबकुछ खुल्लम-खुल्ला
हाए, इश्क़ा-इश्क़ी, छेड़ा-छाड़ी
अरे, नज़र की गेंदें, दिल का बल्ला
हो, दिल ये शाणी चीज़ है, सब के खातिर crazy
हिंदी भाषी सुंदरी या मेम अंग्रेजी
कर आर-पार, हो जा तैयार, आया शिकार

Hmm, हम हार्टबीटों को रोकें
दिल की दवा हम ही देते हैं
नज़रों से पहले कत्ल करते हैं
और भी दुआ भी हम देते हैं
हर हसीना के हम इश्क़ में हम चूर हैं
दिल के matter में थोड़ा सा मजबूर हैं
कर आर-पार, हो जा तैयार, आया शिकार

हाए, पिद्दी सा दिल बड़ा ज़िद्दी है
इसने बतेरों को लपेटा है
तुमको किसको दिल देना बता दो
अपने पे सबका biodata है
तेरा-मेरा मिलन consider कर ज़रा
वरना focus करूँ दूसरी पर ज़रा
कर आर-पार, हो जा तैयार, आया शिकार

होए, हो, welcome to the इश्क़ मोहल्ला
अरे, यहाँ है सबकुछ खुल्लम-खुल्ला
होए, इश्क़ा-इश्क़ी, छेड़ा-छाड़ी
अरे, नज़र की गेंदें, दिल का बल्ला
हो, दिल ये शाणी चीज़ है, सब के खातिर crazy
हिंदी भाषी सुंदरी या मेम अंग्रेजी
कर आर-पार, हो जा तैयार, आया शिकार

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists