Kishore Kumar Hits

Rishi Kapoor - Tere Bina Lagta Nahin Jiya lyrics

Artist: Rishi Kapoor

album: Kal Kissne Dekha


तेरे बिना, तेरे बिना...
तेरे बिना, तेरे बिना...
तेरे बिना, तेरे बिना लगता नहीं मेरा जिया
अब तेरे सिवा चलें मेरी साँसें ना रे, ना
तेरे बिना, तेरे बिना लगता नहीं मेरा जिया
अब तेरे सिवा चलें मेरी साँसें ना रे, ना
मेरे हमसफ़र, फिरूँ दर-ब-दर
(लगता नहीं मेरा जिया)
मेरे हमसफ़र, फिरूँ दर-ब-दर
शाम-ओ-सहर ढूँढे तुझ को नज़र
तेरे बिना, तेरे बिना लगता नहीं मेरा जिया
अब तेरे सिवा चलें मेरी साँसें ना रे, ना
तेरे बिना, तेरे बिना लगता नहीं मेरा जिया
अब तेरे सिवा चलें मेरी साँसें ना रे, ना

तेरे बिना, तेरे बिना...
एक पल की भी जुदाई अब सही जाती नहीं
मरना जो चाहूँ अगर तो मौत भी आती नहीं
(लगता नहीं मेरा जिया)
हो, एक पल की भी जुदाई अब सही जाती नहीं
मरना जो चाहूँ अगर तो मौत भी आती नही
हर दुआ मेरी लगती बे-असर
शाम-ओ-सहर ढूँढे तुझ को नज़र
तेरे बिना, तेरे बिना लगता नहीं मेरा जिया
अब तेरे सिवा चलें मेरी साँसें ना रे, ना
तेरे बिना, तेरे बिना लगता नहीं मेरा जिया
अब तेरे सिवा चलें मेरी साँसें ना रे, ना

तेरे बिना, तेरे बिना...
तेरे बिना, तेरे बिना...
ना तमन्ना मुझ को तेरी, ना तेरे संसार की
ऐ ख़ुदा, दिखला दे मुझको एक झलक मेरे यार की
(लगता नहीं मेरा जिया)
ना तमन्ना मुझ को तेरी, ना तेरे संसार की
ऐ ख़ुदा, दिखला दे मुझको एक झलक मेरे यार की
इस ज़मीन पर, आसमान पर
शाम-ओ-सहर ढूँढे तुझ को नज़र
तेरे बिना, तेरे बिना लगता नहीं मेरा जिया
अब तेरे सिवा चलें मेरी साँसें ना रे, ना
तेरे बिना, तेरे बिना लगता नहीं मेरा जिया
अब तेरे सिवा चलें मेरी साँसें ना रे, ना

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists