Kishore Kumar Hits

Rishi Kapoor - Ding Dong lyrics

Artist: Rishi Kapoor

album: Kucch To Hai


महबूबा, महबूबा, महबूबा, महबूबा
तू है मेरे दिल का अजूबा, अजूबा, अजूबा

तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले
तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले
तूने क्या किया? ये क्या हुआ?
दिल ding-dong-ding डोले
Hey, दिल ding-dong-ding डोले

तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले
तेरे इश्क़ की दीवानगी सर पे चढ़ के बोले
तूने क्या किया? ये क्या हुआ?
दिल ding-dong-ding डोले
ए, दिल ding-dong-ding डोले

नज़रें मिला के पलकें झुकाए
अपना दीवाना मुझको बनाए
नज़रें मिला के पलकें झुकाए
अपना दीवाना मुझको बनाए
ऐसी बातों से कुछ होता है
नींद उड़ती है, चैन खोता है
इन बाँहों में अब आने दे (आने दे, आने दे)
जादू का जादू छाने दे (छाने दे, छाने दे)
इन बाँहों में अब आने दे, जादू का जादू छाने दे
है क़सम तुझे, ऐसे ना मुझे तड़पा

तेरे ख़ाब की आवारगी सर पे चढ़ के बोले
तूने क्या किया? ये क्या हुआ?
दिल ding-dong-ding डोले
ए, दिल ding-dong-ding डोले

१६ बरस तो मैंने सँभाला
इस दिल को तूने मुश्किल में डाला
१६ बरस तो मैंने सँभाला
इस दिल को तूने मुश्किल में डाला
इस उमर में ही दिल धड़कता है
मिलने-जुलने को ये तड़पता है
अब तन्हाई तड़पाती है (तड़पाती है, तड़पाती है)
बेचैनी बढ़ती जाती है (बेचैनी बढ़ती जाती है)
अब तन्हाई तड़पाती है, बेचैनी बढ़ती जाती है
ये दर्द है क्या? ये प्यास है क्या? इतना तू मुझे समझा

ये बेख़ुदी, ये आशिक़ी सर पे चढ़ के बोले
तूने क्या किया? ये क्या हुआ?
दिल ding-dong-ding डोले
दिल ding-dong-ding डोले

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists