Kishore Kumar Hits

Rishi Kapoor - Adi Ve Adi lyrics

Artist: Rishi Kapoor

album: Sherdil


अड़िप्पा
अड़िप्पा
अड़िप्पा
अड़िप्पा

अड़ी वे अड़ी, ओ, लगी सावन की झड़ी
हो, अड़ी वे अड़ी लगी सावन की झड़ी
तुझे पाँव की पड़ी, फ़रियाद मैं करूँ, हो
अड़ी वे अड़ी, ओ, लगी सावन की झड़ी
तुझे पाँव की पड़ी, फ़रियाद मैं करूँ
मेरे प्यार से नहीं रे तेरी नौकरी बड़ी
तेरे सामने खड़ी, तुझे याद मैं करूँ
अड़ी वे अड़ी, ओ, लगी सावन की झड़ी
तुझे पाँव की पड़ी, फ़रियाद मैं करूँ

अड़ि-अब्बा, अड़ि-अब्बा, अड़ि-अब्बा
ओए, अड़ि-अब्बा, अड़ि-अब्बा, अड़ि-अब्बा
तेरी क़सम मैं तुझे तंग ना करती
के, डिंग-डाँग, डिंग-डाँग, डिंग-डाँग, डिंग-डाँग-डाँग
तेरी क़सम मैं तुझे तंग ना करती
अरे, ऐसा मज़ाक तेरे संग ना करती
ऐसा तेरा हाल, तेरा रंग ना करती
आज मगर मैं अपनी ज़िद पे अड़ी
अड़ी वे अड़ी, ओ, लगे सावन की झड़ी
तुझे पाँव की पड़ी, फ़रियाद मैं करूँ

याद है तूने जिस दिन ये दिल लिया था
हो, याद है तूने जिस दिन ये दिल लिया था
प्यार का उस दिन तूने नाम लिया था
आँखों से तूने कोई वादा किया था
हाय रे हाय, इससे आगे बात ना बनी
अड़ी वे अड़ी, ओ, लगे सावन की झड़ी
तुझे पाँव की पड़ी, फ़रियाद मैं करूँ

कितनों दिनों में आया दिन मुलाक़ात का, दिन मुलाक़ात का
हो, आग लगाए ये मौसम बरसात का, मौसम बरसात का
मतलब ना समझे, हाय, मेरी किसी बात का
कैसे अनाड़ी से हाय ये आँख जा लड़ी!
अड़ी वे अड़ी, ओ, लगी सावन की झड़ी
तुझे पाँव की पड़ी, फ़रियाद मैं करूँ
मेरे प्यार से नहीं रे तेरी नौकरी बड़ी
तेरे सामने खड़ी, तुझे याद मैं करूँ
अड़ी वे अड़ी, लगी सावन की झड़ी
तुझे पाँव की पड़ी, फ़रियाद मैं करूँ
डिंग-डाँग, डिंग-डाँग, डिंग-डाँग
डिंग-डाँग, डिंग-डाँग, डिंग-डाँग

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists