Kishore Kumar Hits

Akull - Future Mehbooba lyrics

Artist: Akull

album: Future Mehbooba


Akull on the beat, yeah
जानी-पहचानी लगती, लगती थोड़ी अनजानी
परियों के शहर से आई, है ख़ुद परियों की रानी
ख़्वाबों में जिससे हुआ था रू-ब-रू, रू-ब-रू
वो दिखने में तेरे जैसी हू-ब-हू, हू-ब-हू
है कोई करिश्मा या फ़िर अज़ूबा है तू?
मुझे लगता मेरी future महबूबा है तू
महबूबा, महबूबा, महबूबा है तू
Future महबूबा, महबूबा, बस तू ही है, तू

Future महबूबा है तू

चाँद और तारों की बातें अब हो गईं पुरानी
इन्हें आसमान से तोड़ के मैंने दुनिया नहीं हिलानी
चाँद और तारों की बातें अब हो गईं पुरानी
पर तू तो galaxy से भी sexy है, बड़ी सुहानी
तेरी आँखों में छुपी है शैतानी
कोई हो ना जाए मुझ से नादानी
ख़्वाबों में जिससे हुआ था रू-ब-रू, रू-ब-रू
वो दिखने में तेरे जैसी हू-ब-हू, हू-ब-हू
है कोई करिश्मा या फ़िर अज़ूबा है तू?
मुझे लगता मेरी future महबूबा है तू
महबूबा, महबूबा, महबूबा है तू
Future महबूबा, महबूबा, बस तू ही है तू

कह लो मुझे आशिक़ या दीवाना, मैं Adam, तू मेरी Eve
रखूँगा दुनिया से बचा के अपने भी दिल के क़रीब
कह लो मुझे आशिक़ या दीवाना, मैं Adam, तू मेरी Eve
तेरे-मेरा मिलना ही लिखा था, इसको कहते हैं नसीब
(इसको कहते हैं नसीब)
ख़्वाबों में जिससे हुआ था रू-ब-रू, रू-ब-रू
वो दिखने में तेरे जैसी हू-ब-हू, हू-ब-हू
है कोई करिश्मा या फ़िर अज़ूबा है तू?
मुझे लगता मेरी future महबूबा है तू
Future महबूबा है तू

Future महबूबा है तू

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists