Kishore Kumar Hits

Arjun Kanungo - Ilzaam lyrics

Artist: Arjun Kanungo

album: Industry


बता दे मुझे, वजह दे मुझे
मेरा ही मैं ना रहा, सब ढूँढ रहे
मैंने किया ऐसा क्या? हम फिर ना मिले
मैं खुद से ही क्यूँ लापता?
हटा दे उसे, मिटा दे उसे
दुनिया बनी प्यार की इल्ज़ाम तले
तूने किया ऐसा क्या? हम फिर ना मिले
तूने कहा था मुझे
"ना छोड़ के जाना कभी," फिर क्यूँ पलटें?
हूँ अलग, पर बुरा तो नहीं
इल्ज़ाम लगे कि मैं बदल गया
क्यूँ बदल गया, कभी पूछ, मेरी जाँ
आँसुओं से भरा समंदर था मेरा
तू तैर ना सकी, मैं डूब गया
इल्ज़ाम लगे
King
थोड़ी वफ़ा मुझसे भी कर लेती
मान लेता पार ख़ुदा के
ना जाने सह गए कितने सितम
सोचा तुम हक़दार वफ़ा के
हम ग़लती से सीख गए
कभी करना ना भरोसा हुस्न वालों पे
Whoa, oh
खुल के बता दो क्या हिसाब करोगे
हो, इतना चुप रह के क्या बर्बाद करोगे?
और अब जो ले ही चुके हो तुम सब हमारा
अब क्यूँ याद करोगे?
इल्ज़ाम लगे कि मैं बदल गया
क्यूँ बदल गया, कभी पूछ, मेरी जाँ
आँसुओं से भरा समंदर था मेरा
तू तैर ना सकी, मैं डूब गया

तेरे ज़ुल्मों को मैं आज भी हूँ क्यूँ सह रहा?
तू बेवजह बेवफ़ा क्यूँ बनी?
पहली दफ़ा जहाँ ये मेरा रो गया
सब खो गया, जो तू ना मिली
जान-ए-जानाँ, ऐसा क्या है
तूने मुझसे जो चुराया?
मुझसे पूछो जीना क्या है
इतना चाह के भी मिल ना पाया
मैंने माना, दिल दुखा है (दिल दुखा है)
अपने हाल पे रोना आया
दुनिया जीती (दुनिया जीती), सबको पाया
बस एक प्यार तेरा हिस्से ना आया

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists