Kishore Kumar Hits

Smita Patil - Mere Pyar Ki Umar Ho Itnee Sanam lyrics

Artist: Smita Patil

album: Waaris


मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम
हो, मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम
तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम
मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम
मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम
तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम
तेरी खुशी से है खुशी, तेरे ग़म से है ग़म
तेरी खुशी से है खुशी, तेरे ग़म से है ग़म
तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम
मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

मेरे सपने गुलाबी, नींदे हो गई जवाँ
मेरे सपने गुलाबी, नींदे हो गई जवाँ
लो आके तेरी बाहो में
लो आके तेरी बाहो मैं खो गई कहाँ?
हाज़िर है जान, जान-ए-मन जान की कसम
हाज़िर है जान, जान-ए-मन जान की कसम
तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम
मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

बिन तेरे इक पल भी मुझे रहा नही जाए
बिन तेरे इक पल भी मुझे रहा नही जाए
ये दूर-दूर रहना
ये दूर-दूर रहना अब सहा नही जाए
तेरी प्यार भरी बाहों में ही निकलेगा दम
तेरी प्यार भरी बाहों में ही निकलेगा दम
तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम
मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

ओ, एक छोटा सा घर हो, रहे दोनो वहाँ
जहाँ प्यार से मिले ये धरती आसमाँ
एक छोटा सा घर हो
एक छोटा सा घर हो, रहे दोनो वहाँ
जहाँ प्यार से मिले ये धरती आसमाँ
टूट जाए ना कहीं मेरे प्यार का भरम
टूट जाए ना कहीं मेरे प्यार का भरम
तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम
तेरी खुशी से है खुशी, तेरे ग़म से है ग़म
तेरी खुशी से है खुशी, तेरे ग़म से है ग़म
तेरे नाम से शुरू, तेरे नाम पे ख़तम
मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम
मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम
मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम
मेरे प्यार की उमर हो इतनी, सनम

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists