Kishore Kumar Hits

Smita Patil - Romeo lyrics

Artist: Smita Patil

album: Dance Dance


Romeo
ओ, Romeo

जान-ए-मन, तुम number one हो
हर जवाँ दिल की धड़कन हो
हैं सितारे तुम पर मेहरबाँ
तुम हो तुम तो हम भी हम हैं
हम नहीं तुमसे कुछ कम हैं
हम हैं क्या ये तुमने जाना कहाँ
ऐसा जलवा है दिखलाना
तुम जहाँ हो, जान-ए-जानाँ
हमको भी आना कल वहाँ
हो, Romeo
Romeo
हो-हो, Romeo
हो, Romeo

हम भी हैं दिल के दीवाने
सर झुकाना हम ना जानें
हम भी छूना चाहें आसमाँ
अपने दिल में भी तूफ़ाँ है
मरने-जीने के अरमाँ हैं
हौसले अपने भी तो हैं जवाँ
जीना तो उसका है जीना
नौजवाँ हो या के हसीना
बनके कुछ दिखलाएँ जो यहाँ
हो, Romeo
हो, Romeo
Mmm, Romeo
हो, Romeo

कुछ तो बनकर दिखलाएँगे
वो करिश्में कर जाएँगे
कर सका ना कोई जो यहाँ
ऐसे नग़्में हम छेड़ेंगे
सुनके सब के दिल धड़केंगे
होगा आशिक़ हमपे सारा
हो बड़े नमकीन, सितमगर
तुम हो जैसे, वैसे बन कर
हम भी दिखलाएँगे, जान-ए-जाँ
हो, Romeo
हो, Romeo
Hmm, Romeo
हो, Romeo

हो, हो, हो, हो
हो, हो, हो, हो
ला-ला-ला-ला-ला
जानिओ
जानिओ
ओ-हो-हो, जानिओ
जानिओ

क्या तरने तुम गाती हो
सबके दिल पर छा जाती हो
हैं बँधी पाँव में बिजलियाँ
जान-ए-जाँ, क्या तेरी अदा है
क्या जुनूँ है, कैसा नशा है
क्यूँ फ़िदा ना तुमपे होगा जहाँ
दिलरुबा, ये मेरा यक़ीं है
दिन वो तुमसे दूर नहीं है
जब सितारे होंगे मेहरबाँ
जानिओ
जानिओ
जानिओ
जानिओ
Romeo
Romeo
Romeo
हो, Romeo

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists