Kishore Kumar Hits

Smita Patil - Zindagi Meri Dance lyrics

Artist: Smita Patil

album: Dance Dance


Dear audience
आज हम आपको चाँद पर ले जा रहे हैं
ये देखिए, ये rocket
इस rocket से एक खूबसूरत महबूबा अपने महबूब के साथ
चाँद पर उतर कर प्यार की मस्ती में dance करेगी

Hi darling
I want to dance with you
Dance, dance of love
Dance on the moon

ज़िंदगी मेरी dance, dance
बंदगी मेरी dance, dance
हर ख़ुशी मेरा dance, dance
बेख़ुदी मेरी dance, dance
हुस्न भी मेरा dance, dance
इश्क़ भी मेरा dance, dance
यार भी मेरा dance, dance
प्यार भी मेरा dance, dance

राहों में हैं तारे बिछे
ये चाँद कितना हसीं है
ये चाँद पर मेरे क़दम
बाँहों में ये चाँदनी है
पहले कोई आशिक़ यहाँ
ये चाँद ना तोड़ पाया
मुझको मिला वो दिलरुबा
जो चाँद पर मुझको लाया
ज़िंदगी मेरी dance, dance
बंदगी मेरी dance, dance
हुस्न भी मेरा dance, dance
इश्क़ भी मेरा dance, dance
चलो, हम तुम्हें दूसरी दुनिया में लेकर चलते हैं
Venus
Venus!
(Eight, seven, six, five, four, three, two, one)

(Venus, we are Venus)
(Venus, we are Venus)
(Venus, we are Venus)
(Venus, we are Venus)

छूके तेरा महका बदन
साँसें मेरी झूम जाए
देखे जो तू ऐसे मुझे
मेरे क़दम डगमगाए

साँसों से छू मेरा ये तन
होंठों से ये होंठ छू ले
आँखों में यूँ झाँके जो तू
दिल सारी दुनिया को भूले
ज़िंदगी मेरी dance, dance
बंदगी मेरी dance, dance
हुस्न भी मेरा dance, dance
इश्क़ भी मेरा dance, dance
Darling
चलो किसी और दुनिया में चलो
Mars
चलो

बाँहों के घेरे में आके तू खो जाए
Yeah-yeah-yeah-yeah-yeah-yeah
पूरा का पूरा तू मेरा ही हो जाए
यार, मेरे पास इतने पास आ, आ
प्यार करले, प्यार में ही डूब जा
दो दिल मिलें यूँ झूम के
झूमे सारी आसमाँ

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists