Kishore Kumar Hits

Smita Patil - Tune Ye Jana Ek Kanta Lagne Se lyrics

Artist: Smita Patil

album: Anokha Rishta


तूने ये जाना एक काँटा लगने से मैं घायल हो गई
हो, मैं घायल हो गई
तूने ये जाना एक काँटा लगने से मैं घायल हो गई
काँटा तो निकल गया, काँटा तो निकल गया
पर तेरे छूने से मैं पागल हो गई
हो, मैं पागल हो गई
तूने ये जाना एक काँटा लगने से मैं घायल हो गई
काँटा तो निकल गया, काँटा तो निकल गया
पर तेरे छूने से मैं पागल हो गई
रे, मैं घायल हो गई

तेरे हाथों से मेरे अंग-अंग में
बिजली सी दौड़ गई
शरम से सिमट गई, तुझ से लिपट गई
मैं दुनियाँ छोड़ गई
हो, पर तू ना जाना, तूने ये जाना
एक काँटा लगने से मैं घायल हो गई
हो, मैं पागल हो गई

मैं अंजान सही, मैं नादान सही
पर तू नादान नहीं
तन की हो तो हो पर मन की कुछ दूर
कुछ भी पहचान नहीं
हो, तू है दीवाना, तूने ये जाना
एक काँटा लगने से मैं घायल हो गई
हो, मैं पागल हो गई

मैं कैसी भी हूँ, मैं जैस भी हूँ
स्वीकार मुझे कर ले
मैं सच कहती हूँ, कहती रहती हूँ
तू प्यार मुझे कर ले
हो, मुझ को सता ना, तूने ये जाना
एक काँटा लगने से मैं घायल हो गई
हो, मैं घायल हो गई
तूने ये जाना एक काँटा लगने से मैं घायल हो गई
काँटा तो निकल गया, काँटा तो निकल गया
पर तेरे छूने से मैं पागल हो गई
हो, मैं पागल हो गई

तूने ये जाना एक काँटा लगने से मैं घायल हो गई
हो, मैं पागल हो गई

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists