Kishore Kumar Hits

Smita Patil - Zindagi Mein Sada Muskurate Raho lyrics

Artist: Smita Patil

album: Raahee


ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो
फ़ासले कम करो, दिल मिलाते रहो
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो

दर्द कैसा भी हो, आँख नम ना करो
दर्द कैसा भी हो, आँख नम ना करो
रात काली सही, कोई ग़म ना करो
इक सितारा बनो, जगमगाते रहो
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो

बाँटना है अगर बाँट लो हर ख़ुशी
बाँटना है अगर बाँट लो हर ख़ुशी
ग़म ना ज़ाहिर करो तुम किसी पे कभी
दिल की गहराई में ग़म छुपाते रहो
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो

अश्क अनमोल हैं, खो ना देना कहीं
इनकी हर बूँद है मोतियों से हसीं

अश्क अनमोल हैं, खो ना देना कहीं
इनकी हर बूँद है मोतियों से हसीं
इनको हर आँख से तुम चुराते रहो
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो
फ़ासले कम करो, दिल मिलाते रहो
ज़िंदगी में सदा मुस्कुराते रहो

मुस्कुराते रहो

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists