Kishore Kumar Hits

Smita Patil - Yaara Teri Yari Ke Liye lyrics

Artist: Smita Patil

album: Raahee


होए

कहने को तो सब कहते हैं यारी का अफ़साना
यार पे वक़्त पड़े तो परखा जाता है याराना
ओ, यारा, तेरी...
यारा, तेरी यारी के लिए
हो, यारा, तेरी यारी के लिए
दिल हाज़िर है, जाँ हाज़िर है
दिल हाज़िर है, जाँ हाज़िर है
(यारा, तेरी यारी के लिए)
(हो, यारा, तेरी यारी के लिए)
(दिल हाज़िर है, जाँ हाज़िर है)
(दिल हाज़िर है, जाँ हाज़िर है)

होए
तू है क़िस्मत वाला, तुझको यार मिले हम जैसे
(तू है क़िस्मत वाला, तुझको यार मिले हम जैसे)
ओ, तेरी राहों में दौलत दीवार बनेगी कैसे?
(तेरी राहों में दौलत दीवार बनेगी कैसे?)
ओ, लिख ले बेटा, तेरी शादी... (हो)
ओ, लिख ले बेटा, तेरी शादी धूम-धाम से होगी
तेरी ख़ातिर जान बेचकर लाएँगे हम पैसे
(तेरी ख़ातिर जान बेचकर लाएँगे हम पैसे)
यारा, तेरी...
हो, यारा, तेरी यारी के लिए
हो, यारा, तेरी यारी के लिए
दिल हाज़िर है, जाँ हाज़िर है
दिल हाज़िर है, जाँ हाज़िर है

होए
हम सेहरे के फूल बनेंगे, तू बाँधेगा सेहरा
(तू बाँधेगा सेहरा, तू बाँधेगा सेहरा)
आहा, दिल ही दिल में इतराएँगे चूम के मुखड़ा तेरा
(चूम के मुखड़ा तेरा, चूम के मुखड़ा तेरा)
तेरे अरमानों की डोली तेरे घर आएगी
रूप तेरी दुल्हन का होगा जैसे नया सवेरा
(जैसे नया सवेरा, हो, जैसे नया सवेरा)
ਹੜਿੱਪਾ, ਹੜਿੱਪਾ
ਹੜਿੱਪਾ, ਹੜਿੱਪਾ

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists