Kishore Kumar Hits

Smita Patil - Dushman Na Kare Dost Ne Wo Kaam Kiya Hai lyrics

Artist: Smita Patil

album: Aakhir Kyon?


दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गए
तूफ़ाँ में हमको छोड़ के साहिल पे आ गए
साहिल पे आ गए
नाख़ुदा का...
"नाख़ुदा" का हमने इन्हें नाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन ना करे...

पहले तो होश छीन लिए ज़ुल्म-ओ-सितम से
पहले तो होश छीन लिए ज़ुल्म-ओ-सितम से
ज़ुल्म-ओ-सितम से
दीवानगी का...
दीवानगी का फिर हमें इल्ज़ाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन ना करे...

अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
अपने ही गिराते हैं नशेमन पे बिजलियाँ
नशेमन पे बिजलियाँ
ग़ैरों ने आके...
ग़ैरों ने आके फिर भी उसे थाम लिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन ना करे...

बन कर रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
बन कर रक़ीब बैठे हैं वो जो हबीब थे
वो जो हबीब थे
यारों ने खूब...
यारों ने खूब फ़र्ज़ को अंजाम दिया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है
दुश्मन ना करे दोस्त ने वो काम किया है
उम्र भर का ग़म हमें ईनाम दिया है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists