सात रंग में खेल रही है, होए
सात रंग में खेल रही है दिल वालों की टोली रे
भीगे दामन, चोली रे
अरे, अपने ही रंग में रंग ले, मुझ को याद रहेगी होली रे
अरे, अपने ही रंग में रंग ले, मुझ को याद रहेगी होली रे
सात रंग में खेल रही है दिल वालों की टोली रे
भीगे दामन, चोली रे
अरे, अपने ही रंग में रंग ले, मुझ को याद रहेगी होली रे
अरे, अपने ही रंग में रंग ले, मुझ को याद रहेगी होली रे
♪
लाल, गुलाबी, नीले, पीले रंग हैं दुनियाँ वालों के
ओ, लाल, गुलाबी, नीले, पीले रंग हैं दुनियाँ वालों के
प्यार के रंग में डूब गए दिल देखो हम मतवालों के
अरे, उजला मुखड़ा देख के तेरा रंग उड़े हैं उजालों के
सात रंग में खेल रही है दिल वालों की टोली रे
भीगे दामन, चोली रे
अरे, अपने ही रंग में रंग ले, मुझ को याद रहेगी होली रे
अरे, अपने ही रंग में रंग ले, मुझ को याद रहेगी होली रे
♪
ਆਉਂਦਾ ਐ ਇੱਕ ਵਾਰ ਸਾਲ ਵਿੱਚ ਫਾਗੁਨ ਦਾ ਮਹੀਨਾ
ਹੋ, ਆਉਂਦਾ ਐ ਇੱਕ ਵਾਰ ਸਾਲ ਵਿੱਚ ਫਾਗੁਨ ਦਾ ਮਹੀਨਾ
नहा के रंग में निखर गई है आज हर एक हसीना
अरे, इस मौसम में जो ना भीगे क्या है उसका जीना?
♪
सात रंग में खेल रही है दिल वालों की टोली रे
भीगे दामन, चोली रे
अरे, अपने ही रंग में रंग ले, मुझ को याद रहेगी होली रे
अरे, अपने ही रंग में रंग ले, मुझ को याद रहेगी होली रे
Поcмотреть все песни артиста