Kishore Kumar Hits

Smita Patil - Komal Hai Kamzor lyrics

Artist: Smita Patil

album: Aakhir Kyon?


कोमल है, कमज़ोर नहीं तू
शक्ति का नाम ही "नारी" है
जग को जीवन देने वाली
मौत भी तुझ से हारी है
कोमल है, कमज़ोर नहीं तू
शक्ति का नाम ही "नारी" है
जग को जीवन देने वाली
मौत भी तुझ से हारी है
कोमल है, कमज़ोर नहीं तू

सतियों के नाम पे तुझे जलाया
मीरा के नाम पे ज़हर पिलाया
सतियों के नाम पे तुझे जलाया
मीरा के नाम पे ज़हर पिलाया
सीता जैसी अग्नि परीक्षा
जग में अब तक जारी है
कोमल है, कमज़ोर नहीं तू
शक्ति का नाम ही "नारी" है
जग को जीवन देने वाली
मौत भी तुझ से हारी है
कोमल है, कमज़ोर नहीं तू

इल्म, हुनर में, दिल, दिमाग़ में
किसी बात में कम तू नहीं
इल्म, हुनर में, दिल, दिमाग़ में
किसी बात में कम तू नहीं
पुरुषों वाले सारे ही
अधिकारों की अधिकारी है
कोमल है, कमज़ोर नहीं तू
शक्ति का नाम ही "नारी" है
जग को जीवन देने वाली
मौत भी तुझ से हारी है
कोमल है, कमज़ोर नहीं तू

बहुत हो चुका, अब मत सहना
तुझे इतिहास बदलना है
बहुत हो चुका, अब मत सहना
तुझे इतिहास बदलना है
नारी को कोई कह ना पाए
अबला है, बेचारी है
कोमल है, कमज़ोर नहीं तू
शक्ति का नाम ही "नारी" है
जग को जीवन देने वाली
मौत भी तुझ से हारी है
कोमल है, कमज़ोर नहीं तू
शक्ति का नाम ही "नारी" है
जग को जीवन देने वाली
मौत भी तुझ से हारी है
कोमल है, कमज़ोर नहीं तू

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists