संसार के सब सुख तेरे आ प्यार की बाँहों में आ प्यार की बाँहों में पलकों से मैं चुन-चुन लूँगी, चुन लूँगी पलकों से मैं चुन-चुन लूँगी काँटें हैं जो राहों में, काँटें हैं जो राहों में आ प्यार की बाँहों में संसार के सब सुख तेरे ♪ जब ग़म तुझे घेरेंगे, जब दर्द सताएगा जब ग़म तुझे घेरेंगे, जब दर्द सताएगा तब-तब तेरी दुनिया में आऊँगी दवा बनके कोई तेरे ख़्वाबों को जिस वक़्त जलाएगा कोई तेरे ख़्वाबों को जिस वक़्त जलाएगा मासूम वफ़ा मेरी, मासूम... मासूम वफ़ा मेरी बरसेगी घटा बनके ले लूँगी तेरे दिल को मैं... ले लूँगी तेरे दिल को मैं इस दिल की पनाहों में ...इस दिल की पनाहों में पलकों से मैं चुन-चुन लूँगी, चुन लूँगी पलकों से मैं चुन-चुन लूँगी काँटें हैं जो राहों में, काँटें हैं जो राहों में आ प्यार की बाँहों में संसार के सब सुख तेरे अपना तुम्हें समझा है, सीने से लगा लेना तक़लीफ़ों से घबरा के दामन ना छुड़ा लेना ♪ समझेगा हुनर तेरा नादान ज़माना क्या समझेगा हुनर तेरा नादान ज़माना क्या हर मोड़ पे जीवन के एक समाँ जला दी है अब दर्द का शिकवा क्यूँ, अब अश्क बहाना क्या अब दर्द का शिकवा क्यूँ, अब अश्क बहाना क्या हँसने की अदा तूने, हँसने की... हँसने की अदा तूने ज़ख़्मों को सिखा दी है उम्मीद जगा दी है, उम्मीद जगा दी है मायूस निगाहों में, मायूस निगाहों में पलकों से मैं चुन-चुन लूँगी, चुन लूँगी पलकों से मैं चुन-चुन लूँगी काँटें हैं जो राहों में, काँटें हैं जो राहों में आ प्यार की बाँहों में संसार के सब सुख तेरे आ प्यार की बाँहों में आ प्यार की बाँहों में पलकों से मैं चुन-चुन लूँगी काँटें हैं जो राहों में, काँटें हैं जो राहों में आ प्यार की बाँहों में संसार के सब सुख तेरे