Kishore Kumar Hits

Padmini Kolhapure - Pyar Hamara Amar Rahega lyrics

Artist: Padmini Kolhapure

album: Muddat


प्यार हमारा अमर रहेगा
याद करेगा जहाँ
तू मुमताज़ है मेरे ख़्वाबों की
मैं तेरा शाह-ए-जहाँ

प्यार हमारा अमर रहेगा
याद करेगा जहाँ
मैं मुमताज़ हूँ तेरे ख़्वाबों की
तू मेरा शाह-ए-जहाँ

चेहरा कँवल है, बात ग़ज़ल है
खुशबू जैसी तू चंचल है
तेरा बदन है संग-ए-मरमर
तू एक ज़िंदा ताजमहल है

चेहरा कँवल है, बात ग़ज़ल है
खुशबू जैसी तू चंचल है
तेरा बदन है संग-ए-मरमर
तू एक ज़िंदा ताजमहल है
उतरी है तू आसमान से
तुझ सा ज़मीं पे कहाँ

प्यार हमारा अमर रहेगा
याद करेगा जहाँ
तू मुमताज़ है मेरे ख़्वाबों की
मैं तेरा शाह-ए-जहाँ

तू जो सलामत, प्यार सलामत
तेरी बाँहें मेरी पनाहें
तूने हमको इतना चाहा
और ख़ुदा से हम क्या चाहें?

तू जो सलामत, प्यार सलामत
तेरी बाँहें मेरी पनाहें
तूने हमको इतना चाहा
और ख़ुदा से हम क्या चाहें?
नाम वफ़ा का तुझ से है ज़िंदा
तुझ पे है जाँ क़ुर्बां

प्यार हमारा अमर रहेगा
याद करेगा जहाँ
मैं मुमताज़ हूँ तेरे ख़्वाबों की
तू मेरा शाह-ए-जहाँ

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists