Kishore Kumar Hits

Madhur Sharma - Tera Rang - Remix lyrics

Artist: Madhur Sharma

album: Tera Rang (Remix)


ऐसा तेरा रंग चढ़ा है
ना आए मुझे कोई रंग पसंद
ऐसा तेरा रंग चढ़ा है
ना आए मुझे कोई रंग पसंद (-कोई रंग पसंद)
मैं मन में ही कहता रहा, मुझको तू थाम ले
मैं मन में ही कहता रहा, अपना बना भी ले
करती तू क्यूँ ये सब सच नहीं?
ऐसा तेरा रंग चढ़ा है
ना आए मुझे कोई रंग पसंद
ऐसा तेरा रंग चढ़ा है
ना आए मुझे कोई रंग पसंद
कभी तो सोचूँ उफ़, ख़ुद ही कह दूँ जो भी चाहता हूँ
ख़ुद ही की आदत से मजबूर ख़ुद ही हो जाता हूँ
कभी तो सोचूँ उफ़, ख़ुद ही कह दूँ जो भी चाहता हूँ
ख़ुद ही की आदत से मजबूर ख़ुद ही हो जाता हूँ
मैं मन में ही कहता रहा, मुझको तू थाम ले
मैं मन में ही कहता रहा, अपना बना भी ले
करती तू क्यूँ ये सब सच नहीं?
ऐसा तेरा रंग चढ़ा है
ना आए मुझे कोई रंग पसंद
ऐसा तेरा रंग चढ़ा है
ना आए मुझे कोई रंग पसंद
Baby, I feel crazy for you
Baby, I've been thinkin' 'bout you
Baby, I feel crazy for you
Baby, I've been thinkin' 'bout you
ना आए मुझे कोई रंग पसंद
कोई रंग पसंद

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists