Kishore Kumar Hits

Lil Kabeer - Sankat lyrics

Artist: Lil Kabeer

album: Sankat


Hey!
Young Sunflower
You really pack it, you know!
चलो भाई!
कुछ लोग
फूलों की क्यारी में लोहा भर देंगे
कुछ लोग
माँ के कदमों में सोना रख देंगे
कुछ लोग
तितली के पर नोचेंगे
भवरों के सर नोचेंगे
बोतल में ढूँढेंगें खुद को
मय-ख़ाने को घर बोलेंगे
ख़ैर दुनिया काली-सफ़ेद नहीं
काफ़ी रंग के नगर हैं
ऊपर-वाला करता रंग-भेद नहीं
गिरगिट तो मस्ती में चले
हमदर्दी हमने रखी सबसे
साला हम दर्द में आ गए
मेरे सनम ने समंदर का मन ना जाना
सीधा जल में आ गए
बचा तो लेंगे उनको
पानी से अपनी गहरी बातचीत है
परंतु आप ही बताइए उनको लाएँ किनारे पे
पहले समझाएँ कि ताना दें
एक घायल शेरनी दर पे आ गई थी
भूख से मर रही थी
आप बताइए उसको मलहम लगाएँ
या अपनी पीठ का मास नोच के खाना दें
धर्म-संकट धर्म-संकट!
जब धर्म डालने लगे संकट में
तो खुद धर्म संकट में
हाथ जोड़ क्या लिए दो जगह
सर क्या झुका लिया
ये नए वाले लौंडे सोचने लगे महोल्ले के
की साला हम संकट में

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists