Kishore Kumar Hits

Simar Sethi - Ishq Ki Baarish lyrics

Artist: Simar Sethi

album: Naiyo Lagda Dil Tere Bina


है मालूम हमें, वो वादे टूटने वाले हैं
है मालूम हमें, वो वादे टूटने वाले हैं
इश्क़ की बारिश में जो किए मिल के
इश्क़ की बारिश में जो किए मिल के
हाँ
हाँ
हाँ, नज़रें गवाह हैं, क्या तेरे दिल में
आ रहे हो किसी से तो मिल के
पहली दफ़ा दर्द इतना हुआ है
और किसी को तूने छुआ है
तेरे-मेरे रस्ते आज-अभी से होंगे जुदा
तेरे-मेरे रस्ते आज-अभी से होंगे जुदा
जो साथ कभी थे चले मिल के
जो साथ कभी थे चले मिल के
हाँ
हाँ

Mmm, आया रहम ना तुमको ज़रा भी
मुझको वफ़ा के बदले सज़ा दी
तोड़ी हैं तूने सारी क़स्में
मानी नहीं तूने कोई भी रस्में
क्या ज़हन में तेरे मेरे लिए, ना समझ सके
क्या ज़हन में तेरे मेरे लिए, ना समझ सके
तुम चले सोच के, हम चले दिल से
तुम चले सोच के, हम चले दिल से
हाँ
हाँ

The music TR Rockstar

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists