Kishore Kumar Hits

Rishikesh Kamerkar - Tumhare Liye lyrics

Artist: Rishikesh Kamerkar

album: Tumhare Liye


बहारें नज़र में समेटें हुए
सितारें बदन पे लपेटें हुए
बहारें नज़र में समेटें हुए
सितारें बदन पे लपेटें हुए
कहाँ जा रही हो ए जान-ए-बहार
पलट कर तो देखो
दीवाने खड़े हम तुम्हारे लिए, बस
तुम्हारे लिए
तुम्हारे लिए
बहारें नज़र में समेटें हुए
सितारें बदन पे लपेटें हुए
कहाँ जा रही हो ए जान-ए-बहार
पलट कर तो देखो
दीवाने खड़े हम तुम्हारे लिए, बस
तुम्हारे लिए
हाँ तुम्हारे लिए
हो तुम्हारे लिए
झूमती हवा सी लहराते हुए
जुल्फ़ो को अपने सहलाते हुए
हाँ झूमती हवा सी लहराते हुए
जुल्फ़ो को अपने सहलाते हुए
फेंके जो तूने तीर-ए-नज़र के
पलट कर तो देखो
घायल खड़े हम तुम्हारे लिए, बस
तुम्हारे लिए
बस तुम्हारे लिए
हाँ बास तुम्हारे लिए
ख़यालों में तेरे जिए जा रहे है
यादों में तेरी पिए जा रहे है
तरसे ये नैना अब दीदार कर दे
पलट कर तो आओ
पागल खड़े हम तुम्हारे लिए, बस
तुम्हारे लिए
हाँ तुम्हारे लिए
हाँ बस तुम्हारे लिए
हाँ तुम्हारे लिए
हो तुम्हारे लिए

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists