मेहमान की पहचान एक दिन एक धनी व्यक्ति बीरबल को अपने यहाँ दावत पर बुलाता है जब बीरबल वहाँ पहुँचता है तो देखता है कि वहाँ तो पहले से ही बहुत सारे मेहमान आए हुए हैं धनी व्यक्ति बीरबल का सत्कार करते हुए अंदर ले आता है बीरबल कहते हैं कि तुम ने तो काफ़ी सारे मेहमानों को आमंत्रित किया है धनी व्यक्ति कहता है कि आपके अलावा तो यहाँ एक ही और मेहमान है बाक़ी सब मेरे कर्मचारी हैं क्या आप बता सकते हैं कि वह मेहमान कौन हैं? बीरबल कहते हैं कि तुम एक चुटकुला सुनाओ और फ़िर मैं सबको ध्यान से देख कर बता दूँगा कि तुम्हारा दूसरा मेहमान कौन है वह व्यक्ति एक घटिया सा चुटकुला सुनाता है और सभी ज़ोर-ज़ोर से हँसने लगते हैं तभी बीरबल एक आदमी की ओर इशारा करके कहते हैं कि यही है तुम्हारा मेहमान धनी व्यक्ति बीरबल से पूछता है कि उसने कैसे सही मेहमान को पहचान लिया? बीरबल कहते हैं कि माफ़ करना लेकिन तुम्हारा चुटकुला बहुत ही बेकार था और जिस पर सभी कर्मचारी बनावटी हँसी हँस रहे थे बस एक ही व्यक्ति नहीं हँस रहा था तो मैं समझ गया कि यही तुम्हारा मेहमान है