Kishore Kumar Hits

Sadhvi Purnima Ji - Tamanna Fir Machal Jaye lyrics

Artist: Sadhvi Purnima Ji

album: Vrishbhanu Ki Dulari Badi Pyari


तमन्ना फिर मचल जाये, अगर तुम मिलने आ जाओ
ये मौसम ही बदल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्ना फिर मचल जाये, अगर तुम मिलने आ जाओ
मुझे ग़म है, के मैंने ज़िन्दगी में कुछ नहीं पाया
ये ग़म दिल से निकल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
ये दुनिया भर के झगड़े, घर के क़िस्से, काम की बातें
बला हर एक टल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
ये मौसम ही बदल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्ना फिर मचल जाये, अगर तुम मिलने आ जाओ
नहीं मिलते हो मुझसे तुम, तो सब हमदर्द हैं मेरे
ज़माना मुझसे जल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्ना फिर मचल जाये, अगर तुम मिलने आ जाओ
ये मौसम ही बदल जाए, अगर तुम मिलने आ जाओ
तमन्ना फिर मचल जाये, अगर तुम मिलने आ जाओ

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists