Here I stand in the rain Feelin' the pain And I know I'm in need of you, oh Still callin' your name कभी जो बादल बरसे मैं देखूँ तुझे आँखें भर के तू लगे मुझे पहली बारिश की दुआ Can't give up on your lovin' ♪ तेरे पहलू में रह लूँ, मैं ख़ुद को "पागल" कह लूँ तू ग़म दे या ख़ुशियाँ सह लूँ, साथिया Just can't let you go ♪ कोई नहीं तेरे सिवा मेरा यहाँ मंज़िलें हैं मेरी तो सब यहाँ मिटा दे सभी आजा फ़ासले मैं चाहूँ मुझे मुझसे बाँट ले ज़रा सा मुझमें तू झाँक ले, मैं हूँ क्या? And I know I'm in need of you, oh Still callin' your name ♪ पहले कभी ना तूने मुझे ग़म दिया फिर मुझे क्यूँ तनहा कर दिया? गुज़ारे थे जो लम्हे प्यार के हमेशा तुझे अपना मान के तो फिर तूने बदली क्यूँ अदा? ये क्यूँ किया? Here I stand in the rain Feelin' the pain ♪ कभी जो बादल बरसे मैं देखूँ तुझे आँखें भर के तू लगे मुझे पहली बारिश की दुआ तेरे पहलू में रह लूँ, मैं ख़ुद को "पागल" कह लूँ तू ग़म दे या ख़ुशियाँ सह लूँ, साथिया (साथिया) Can't give up on your lovin' Can't give up on your lovin' Can't give up on your lovin' Can't give up on your lovin'