यादें, कितनी यादें दिल में जागी हैं बातें, कितनी बातें याद आती हैं ♪ दिल में जागी कितनी यादें कितनी बातें, तुम सुनो तो हम ये सुना दे दिल में जागी कितनी यादें कितनी बातें, तुम सुनो तो हम ये सुना दे दिल में जागी कितनी यादें कितनी बातें, तुम सुनो तो हम ये सुना दे दिल में जागी... यादें, कितनी यादें दिल में जागी हैं ♪ मोहल्ले अजब थे वो, अजब उनकी गलियाँ थी जो पत्थर पे खिलती थी, वो बचपन की कलियाँ थी हो, मोहल्ले अजब थे वो, अजब उनकी गलियाँ थी जो पत्थर पे खिलती थी, वो बचपन की कलियाँ थी हो, कहाँ हमको ग़म था, अगर दर बदर थे एक दूसरे के दिलों में तो घर थे था बचपन में जैसे यहीं काम अपना जो दीवार पाई लिखा नाम अपना शरारतें तुम्हारी थी हमें बड़ी प्यारी शरारतें तुम्हारी थी हमें बड़ी प्यारी याद आ गई वो शोख़ियाँ दिल में जागी कितनी यादें कितनी बातें, तुम सुनो तो हम ये सुना दे दिल में जागी कितनी यादें कितनी बातें, तुम सुनो तो हम ये सुना दे दिल में जागी... यादें, कितनी यादें दिल में जागी हैं ♪ वो बारिश भी याद आई, वो काग़ज़ की नाव भी वो सर्दी का मौसम भी, वो जलता अलाव भी हो, वो बारिश भी याद आई, वो काग़ज़ की नाव भी वो सर्दी का मौसम भी, वो जलता अलाव भी हो, याद आ गए हैं सुन दोस्त मेरे फ़िर वो उजालें, फ़िर वो अँधेरे बीत गए थे कहने को जो दिन लौट के आए साथ वो तेरे पुराने दिन झलके तो आँसू मेरे छलके पुराने दिन झलके तो आँसू मेरे छलके याद आ गई वो दास्ताँ दिल में जागी कितनी यादें कितनी बातें, तुम सुनो तो हम ये सुना दे दिल में जागी कितनी यादें कितनी बातें, तुम सुनो तो हम ये सुना दे दिल में जागी... यादें, कितनी यादें दिल में जागी हैं बातें, कितनी बातें याद आती हैं