तुझे है तो किस से प्यार है? तुझे किस का इंतज़ार है? कह दे, कह दे तुझे है तो किस से प्यार है? तुझे किस का इंतज़ार है? कह दे, कह दे है कोई मेहरबाँ, पर है जाने कहाँ है कोई मेहरबाँ, पर है जाने कहाँ वो जाँ है, वो जानम वो जानाँ, वही जान-ए-जाँ वो आए तो पूरी हो दिल की हर एक दास्ताँ है कोई मेहरबाँ, पर है जाने कहाँ ♪ माँगे निगाहें, तरसे ये बाँहें हर पर जिस को (हर पर किस को) हाँ, मंज़िल पुकारे, ढूँढें ये राहें हर पर जिस को (हर पर किस को) उसके बिना तड़पे दिल ये मेरा बे-ज़बाँ तुझे है तो किस से प्यार है? तुझे किस का इंतज़ार है? कह दे, कह दे हाँ-आ, है कोई मेहरबाँ, पर है जाने कहाँ ♪ कोई निशानी तूने दीवानी ना पहचानी (ना पहचानी) हो, ढूँढे जिसे दिल, मैं हूँ वो मंज़िल ओ अंजानी (ओ अंजानी) तू है ज़मीं और मैं हूँ तेरा आसमाँ देखे तो मेहरबाँ, आ गया मैं यहाँ मैं जाँ हूँ, मैं जानम मैं जानाँ, मैं ही जान-ए-जाँ मैं आया तो पूरी है दिल की हर इक दास्ताँ देखे तो मेहरबाँ, आ गया मैं यहाँ "मुझे इस से ही तो प्यार था इसका ही इंतज़ार था," कह दे, कह दे "मुझे इस से ही तो प्यार था इसका ही इंतज़ार था," कह दे, कह दे "मुझे इस से ही तो प्यार था इसका ही इंतज़ार था," कह दे, कह दे "मुझे इस से ही तो प्यार था इसका ही इंतज़ार था," कह दे, कह दे