Kishore Kumar Hits

Guri - Teri Galiyon Mein lyrics

Artist: Guri

album: Teri Galiyon Mein


नया-नया सा इश्क़ था, तब नई जवानी थी
मैं तेरा आशिक़ था, तू मेरी दीवानी थी (मेरी दीवानी थी)
हाँ, नया-नया सा इश्क़ था, तब नई जवानी थी
मैं तेरा आशिक़ था, तू मेरी दीवानी थी
जो वहाँ लिए वो कहाँ नज़ारे हैं
जो वहाँ लिए वो कहाँ नज़ारे हैं
तेरी गलियों में कई साल गुज़ारे हैं
तेरी गलियों में कई साल गुज़ारे हैं
जो तुमपे मरते थे वो भी सुधारे हैं
तेरी गलियों में कई साल गुज़ारे हैं

एक बात मज़ाक की है, लो फ़िर भी कहते हैं
कइयों को लगता था, हम वहाँ ही रहते हैं
एक बात मज़ाक की है, लो फ़िर भी कहते हैं
कइयों को लगता था, हम वहाँ ही रहते हैं
हम तेरे आशिक़ हैं
वहाँ जानते सारे हैं
तेरी गलियों में कई साल गुज़ारे हैं
तेरी गलियों में कई साल गुज़ारे हैं
वहाँ अपने बारे जानते सारे हैं
तेरी गलियों में कई साल गुज़ारे हैं

बिन helmet police से हम बच-बच कर जाते थे
और बाल-वाल set करके, हम जँच कर जाते थे
तुझे पीछे बिठाकर के मैंने बहुत घुमाया था
उस motorcycle ने बड़ा साथ निभाया था
तुझे याद होगा
कितने तब गेड़े मारे हैं
तेरी गलियों में कई साल गुज़ारे हैं
तेरी गलियों में कई साल गुज़ारे हैं
बड़े गुल खिलाए, आख़िर हारे हैं
मिल पाए ना, हम कितने बेचारे हैं
तेरी गलियों में कई साल गुज़ारे हैं

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists