लगाया दिल बहुत, पर दिल लगा नहीं लगाया दिल बहुत, पर दिल लगा नहीं तेरे जैसा, तेरे जैसा... तेरे जैसा कोई हमको मिला नहीं लगाया दिल बहुत, पर दिल लगा नहीं ज़माने भर की बातें उनसे कह दीं ज़माने भर की बातें उनसे कह दीं जो कहना चाहिए था वो कहा नहीं जो कहना चाहिए था वो कहा नहीं लगाया दिल बहुत, पर दिल लगा नहीं वो मुझको लग रहा था प्यार मेरा वो मुझको लग रहा था प्यार मेरा वो जैसा लग रहा था, वैसा था नहीं वो जैसा लग रहा था, वैसा था नहीं लगाया दिल बहुत, पर दिल लगा नहीं ना रोया था बिछड़ने पर मैं उनके ना रोया था बिछड़ने पर मैं उनके मगर, हाँ, ज़िंदगी में फिर हँसा नहीं मगर, हाँ, ज़िंदगी में फिर हँसा नहीं लगाया दिल बहुत, पर दिल लगा नहीं तेरे जैसा, तेरे जैसा... तेरे जैसा कोई हमको मिला नहीं लगाया दिल बहुत, पर दिल लगा नहीं