Kishore Kumar Hits

Jatin-Lalit - Samay Ki Pukar lyrics

Artist: Jatin-Lalit

album: Samay Ki Pukar


ना द्वेष रहे, ना राग रहे
ना द्वेष रहे, ना राग रहे
हम सबका प्यार पा लें
आओ, इस संसार में
सम्मानित जीवन जी लें
सम्मानित जीवन जी लें
समय की पुकार है
समय की पुकार
समय की पुकार है
समय की पुकार

हाँ, सफ़ल है करना वक़्त हमें
जीवन में दृढ़ता लाएँ
प्रेम सरस रस बरसाए
दृष्टि में दिव्यता लाएँ, दिव्यता लाएँ
मन में रखें हम क्षमाभाव
जन-जन का आदर कर लें
आओ, इस संसार में
सम्मानित जीवन जी लें
सम्मानित जीवन जी लें
समय की पुकार है
समय की पुकार
समय की पुकार है
समय की पुकार

हम जागेंगे तब नई-नई सीं
आशाएँ जग जाएँगी
जीवन ख़ुशहाल बनेगा
ये ज़िंदगी मुस्काएगी, मुस्काएगी
हम कर्म योगी बनकर के
परिवर्तन जीवन कर लें
आओ, इस संसार में
सम्मानित जीवन जी लें
सम्मानित जीवन जी लें
समय की पुकार है
समय की पुकार
समय की पुकार है
समय की पुकार
ना द्वेष रहे, ना राग रहे
ना द्वेष रहे, ना राग रहे
हम सबका प्यार पा लें
आओ, इस संसार में
सम्मानित जीवन जी लें
सम्मानित जीवन जी लें
समय की पुकार है
समय की पुकार
समय की पुकार है
समय की पुकार

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists