तू अजन्मा, तू निष्कामी
त्रिकाल दर्शी, सबका स्वामी
तू विदेही, तू निराकार
तू करता भवसागर पार
जो तुझसे लगन लगाए, वो तुझमें ही खो जाए
जो तुझसे लगन लगाए, वो तुझमें ही खो जाए
जो तुझसे योग लगाए, वो परमानंद को पाए
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
जो तुझसे लगन लगाए, वो तुझमें ही खो जाए
जो तुझसे योग लगाए, वो परमानंद को पाए
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
♪
तू प्रेम का गहरा सागर, हम सारे तेरे मोती
हम सबका तू ही रचेता, हम सब हैं रचना तेरी
तू सोमनाथ, तू शक्तिमान
तू देता अज्ञानी को ज्ञान
जो तुझसे लगन लगाए, बिन माँगे सब पा जाए
जो तुझसे योग लगाए, वो परमानंद को पाए
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
♪
एकाग्रचित होके कोई जो एक पल तेरा ध्यान धरे
मिट जाएँ उसके कलेश, हो जाए इस दुनिया से परे
तू प्राणनाथ, तू योगेश्वर
है तेरा घर शांति का घर
जो तुझसे लगन लगाए, वो तुझमें ही खो जाए
जो तुझसे योग लगाए, वो परमानंद को पाए
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
तू सत्य है, तू शक्ति है (तू सत्य है, तू शक्ति है)
Поcмотреть все песни артиста