Kishore Kumar Hits

Naresh Sharma - Jab Se Dekha Hai lyrics

Artist: Naresh Sharma

album: Meena Bazar (Original Motion Picture Soundtrack)


जब से देखा मैंने तुझको
इस दिल में कोई हलचल है
जब से देखा मैंने तुझको
इस दिल में कोई हलचल है
पूजा की तरह तू पावन है
पानी की तरह तू निर्मल है
तू सचमुच गंगा जल है
तू सचमुच गंगा जल है

माथे पे तेरे चंदा की बिंदिया
गालों पे तेरे सूरज की लाली
हो, माथे पे तेरे चंदा की बिंदिया
गालों पे तेरे सूरज की लाली
बालों में तेरे फूलों का गजरा
मृगनैनी, मतवाली
नदिया की तरह तू चलती है
लहरों की तरह तू चंचल है
तू सचमुच गंगा जल है
तू सचमुच गंगा जल है
प प ध, प ग प प ध

सारी उम्र में पूजा करूँगा
बन जाऊँगा तेरा पुजारी
सारी उम्र में पूजा करूँगा
बन जाऊँगा तेरा पुजारी
बैठा हूँ तेरे सपने सजा के
भूल के दुनिया सारी
तू साथ ना हो मेरे सजनी
ऐसा तो नहीं कोई पल है
तू सचमुच गंगा जल है
तू सचमुच गंगा जल है
जब से देखा मैंने तुझको
इस दिल में कोई हलचल है
पूजा की तरह तू पावन है
पानी की तरह तू निर्मल है
तू सचमुच गंगा जल है
तू सचमुच गंगा जल है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists