Kishore Kumar Hits

Naresh Sharma - Tum Jo Bane Hamdard Hamare lyrics

Artist: Naresh Sharma

album: Fateh


तुम जो बने हमदर्द हमारे
लगने लगे हैं दर्द भी प्यारे
तुम जो बने हमदर्द हमारे
लगने लगे हैं दर्द भी प्यारे
तुमने क़ुबूल किया मेरे दिल को
तुमने क़ुबूल किया मेरे दिल को
दिल पर हैं एहसान तुम्हारे
तुम जो बने हमदर्द हमारे
लगने लगे हैं दर्द भी प्यारे
दर्द भी प्यारे

मेरे जलते दिल पर हमदम
रख दी है तुमने होंटों की सबनम
मेरे जलते दिल पर हमदम
रख दी है तुमने होंटों की सबनम
पा के तुम्हारे प्यार का मरहम
भूल गए हम दुनियाँ के ग़म
दुनियाँ के ग़म
तुम जो बने हमदर्द हमारे
लगने लगे हैं दर्द भी प्यारे
तुमने क़ुबूल किया मेरे दिल को
दिल पर हैं एहसान तुम्हारे
तुम जो बने हमदर्द हमारे
लगने लगे हैं दर्द भी प्यारे

कब की दुआएँ आईं हैं आगे
हमको मिले हो तुम बिन माँगे
कबकी दुआएँ आईं हैं आगे
हमको मिले हो तुम बिन माँगे
प्यार हुआ है हम पे महरबाँ
जीने के दिल में अरमाँ जागे
अरमाँ जागे
तुम जो बने हमदर्द हमारे
लगने लगे हैं दर्द भी प्यारे
तुमने क़ुबूल किया मेरे दिल को
दिल पर हैं एहसान तुम्हारे
तुम जो बने हमदर्द हमारे
लगने लगे हैं दर्द भी प्यारे
दर्द भी प्यारे

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists