Kishore Kumar Hits

Naresh Sharma - Main Tera Raja Hoon lyrics

Artist: Naresh Sharma

album: Teri Talash Mein


मैं तेरा राजा हूँ, तू मेरी रानी
खिल के महकने लगी है जवानी
मुझको ज़रा देख मुड़ के, दीवानी
ग़ैर नहीं, तेरा दीवाना है
बाँहों में आजा, शरमा के ना जा
बाँहों में आजा, शरमा के ना जा
मौसम बड़ा ही सुहाना है
कैसा दीवाना? कहाँ की दीवानी?
काहे बनाता है झूठी कहानी?
तुझको ना दूँगी मैं प्यार की निशानी
खेल नहीं, दिल का लगाना है
भँवरों के राजा, जा दूर, जा-जा
भँवरों के राजा, जा दूर, जा-जा
मुझे नहीं बातों में आना है
Hey, मैं तेरा राजा हूँ, तू मेरी रानी
कैसा दीवाना? कहाँ की दीवानी?

चटक-मटक चोली चटक पहन के तू आई
सटक-सटक, यहाँ से सटक, फटक ना, हरजाई
Aye, झटक-झटक, ज़ुल्फ़ें झटक जाए कहाँ, मतवाली?
लटक-लटक देखे मुझे क्यूँ? रस्ता छोड़, मवाली
मैं तेरा दिलवाला
दिल तेरा है काला
मैंने तुझे ख़ूब जाना है
Aye, मैं तेरा राजा हूँ, तू मेरी रानी
काहे बनाता है झूठी कहानी?
मुझको ज़रा देख मुड़ के, दीवानी
खेल नहीं, दिल का लगाना है
बाँहों में आजा (जा-जा दूर, जा-जा)
बाँहों में आजा (जा दूर, जा-जा)
मुझे नहीं बातों में आना है
Hey, मैं तेरा राजा हूँ, तू मेरी रानी
कैसा दीवाना? कहाँ की दीवानी?

पकड़-पकड़, पल्लू ना पकड़, दूँगी मैं तो दुहाई
Aye, अकड़-अकड़, ऐसे ना अकड़, छोड़ूँगा ना मैं कलाई
जकड़-जकड़, मुझे ना जकड़, राहों में पा के अकेले
Aye, बिगड़-बिगड़, अब ना बिगड़, बाँहों में मुझे तू ले-ले
काहे तू, अरे, माने ना?
Aye, मुझको तू जाने ना
प्यार मेरा बरसों पुराना है
कैसा दीवाना? कहाँ की दीवानी?
काहे बनाता है झूठी कहानी?
तुझको ना दूँगी मैं प्यार की निशानी
खेल नहीं, दिल का लगाना है
भँवरों के राजा, जा दूर, जा-जा
भँवरों के राजा, जा दूर, जा-जा
मुझे नहीं बातों में आना है
कि मैं तेरा राजा हूँ, तू मेरी रानी
खिल के महकने लगी है जवानी
मुझको ज़रा देख मुड़ के, दीवानी
ग़ैर नहीं, तेरा दीवाना है
तो बाँहों में आजा, शरमा के ना जा
बाँहों में आजा, शरमा के ना जा
मौसम बड़ा ही सुहाना है
मैं तेरा राजा हूँ, तू मेरी रानी
कैसा दीवाना? कहाँ की दीवानी?

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists