Kishore Kumar Hits

Naresh Sharma - Pyase Naina Tujhko Bulayein lyrics

Artist: Naresh Sharma

album: Teri Talash Mein


आ, आ
आ, आ
प्यासे नैना तुझको बुलाएँ
आजा निहारूँ मैं तेरी राहें
तेरे लिए हैं बेचैन बाहें
तो, आ, आ
आ, आ
प्यासे नैना तुझको बुलाएँ

प्यार जहाँ में रोज़ नहीं, इक बार किसी से होता है
साथ में जीने-मरने का इक़रार किसी से होता है

प्यार जहाँ में रोज़ नहीं, इक बार किसी से होता हैं
साथ में जीने-मरने का इक़रार किसी से होता हैं
तो आजा, तू ना जा
प्यासे नैना तुझको बुलाएँ
आजा निहारूँ मैं तेरी राहें
तेरे लिए हैं बेचैन बाहें
तो, आ, आ
आ, आ

साया बनकर वो हर पल महबूब का पीछा करती हैं
जिस्म तो इक दिन मार जाता है, रूह कभी ना मारती है

साया बनकर वो हर पल महबूब का पीछा करती है
जिस्म तो इक दिन मार जाता है, रूह कभी ना मारती है
तो आजा, तू ना जा
प्यासे नैना तुझको बुलाएँ
आजा निहारूँ मैं तेरी राहें
तेरे लिए हैं बेचैन बाहें
तो, आ, आ
आ, आ

क्या सागर! क्या सूरज-चंदा!
क्या धरती! क्या नील-गगन!
तेरी ही सूरत दिखती है
देखें जहाँ तक मेरे नयन

क्या सागर! क्या सूरज-चंदा!
क्या धरती! क्या नील-गगन!
तेरी ही सूरत दिखती है
देखें जहाँ तक मेरे नयन
तो आजा, तू ना जा
प्यासे नैना तुझको बुलाएँ
आजा निहारूँ मैं तेरी राहें
तेरे लिए हैं बेचैन बाहें
तो, आ, आ
आ, आ

चलती हवाएँ रुक जाएँगी, वक्त यहीं थम जाएगा
आज अगर हम ना मिल पाएँ, फिर ना मिलान हो पाएगा
चलती हवाएँ रुक जाएँगी, वक्त यहीं थम जाएगा
आज अगर हम ना मिल पाएँ, फिर ना मिलान हो पाएगा
तो आजा, तो आजा
आ, तो आजा

तो आजा, तो आजा
तो आजा, तो आजा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists