Kishore Kumar Hits

Neha Karode - Tafree lyrics

Artist: Neha Karode

album: Tafree


कल ही था
हर ख़ुशबू को चखना चाहते थे
कल ही था
नए रंगों के ख़ुद से नाम रखे थे
रफ़्तार में रहना है
कोई मौक़ा नहीं खोना
दुनिया इंतज़ार कर लेगी
सबकुछ आज ही होना है
चल अपने कुएँ से निकल
चख ले कुछ नयी टपरी
कर ले तू थोड़ी तफ़री
ज़रा सी तफ़री
कर ले तू थोड़ी तफ़री, हाँ

आस-पास देखो तो
ज़िंदगी नयापन लिख देगी
वही घिसी-पिटी पतली
ये किताब तेरी क्या ही बिकेगी
कुछ नकली नहीं दुनिया में
सब है तो तेरा ही ख़याल
जी ले इन ख़यालों में खुलकर
तेरे दिल को ना कर तू सवाल
हर गली ढूँढ ले मंज़िलें
ये तेरी rail की पटरी
कर ले तू थोड़ी तफ़री
ज़रा सी तफ़री
कर ले तू थोड़ी तफ़री, ooh

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists