फ़ासले ना रहे तेरे-मेरे दरमियाँ फ़ासले ना रहे तेरे-मेरे दरमियाँ तुझे चाहूँ टूटकर मैं बेहद, बेपनाह धड़कनें हैं दीवानी, दिल होश में नहीं ना ख़बर है मुझे, क्या ग़लत, क्या सही हो, जी नहीं सकता तेरे बिन ਜੀਅ ਨਹੀਂ ਲਗਦਾ ਤੇਰੇ ਬਿਨ जी नहीं सकता तेरे बिन ਜੀਅ ਨਹੀਂ ਲਗਦਾ ਤੇਰੇ ਬਿਨ ♪ तुम जो मिले तो मुझे नूर-ए-जहाँ मिला दिल के गुलशन में है इश्क़-ए-गुल खिला ♪ तुम जो मिले तो मुझे नूर-ए-जहाँ मिला दिल के गुलशन में है इश्क़-ए-गुल खिला पूरी हुई है ख़ाहिश, जो कल तक थी अधूरी तेरा-मेरा मिलना तो रब की थी मंज़ूरी हो, जी नहीं सकता तेरे बिन ਜੀਅ ਨਹੀਂ ਲਗਦਾ ਤੇਰੇ ਬਿਨ जी नहीं सकता तेरे बिन ਜੀਅ ਨਹੀਂ ਲਗਦਾ ਤੇਰੇ ਬਿਨ जिया ना लागे तेरे बिन जिया ना जाए तेरे बिन जिया ना लागे तेरे बिन जिया ना जाए तेरे बिन ♪ चलने लगी ज़िंदगी, जो पहले थमी सी थी तुझ को पाकर लगा, तेरी कमी सी थी ♪ चलने लगी ज़िंदगी, जो पहले थमी सी थी तुझ को पाकर लगा, तेरी कमी सी थी तुम ही तुम बसे हो मेरे नैनों के कोर में तोड़े नहीं टूटेगी, बँधे ऐसी डोर में हो, जी नहीं सकता तेरे बिन ਜੀਅ ਨਹੀਂ ਲਗਦਾ ਤੇਰੇ ਬਿਨ जी नहीं सकता तेरे बिन ਜੀਅ ਨਹੀਂ ਲਗਦਾ ਤੇਰੇ ਬਿਨ जिया ना लागे तेरे बिन जिया ना जाए तेरे बिन जिया ना लागे तेरे बिन जिया ना जाए तेरे बिन