Kishore Kumar Hits

Akanksha Sharma - Social media ka Achaar lyrics

Artist: Akanksha Sharma

album: Social media ka Achaar


यात्रीगण कृपया ध्यान दें
Earth के platform पर सब SM की बीमारी से ग्रस्थ हैं
SM की बीमारी मतलब?
Social media की बीमारी
मैं अभी social media पर डालती हूँ
हे भगवान!
बार-बार-बार-बार social media का अचार
एक बार जो चखा तो हो गई गिरफ़्तार
बार-बार-बार-बार social media का अचार
एक बार जो चखा तो हो गई गिरफ़्तार
कितनी likes, कितने followers, दिमाग वहीं पर होता है
दूसरों की तरक्की देकर दिल सबका रोता है
अखबार, अखबार? वो क्या होता है?
Social media पर ही तो आज का youth सोता है
खराटे मारके सोता है
Image-image-image, image का ये खेल है
तू मेरा दोस्त, अगर number of followers खाते मेल हैं
Jail है, हम जैसो की ये jail है
एक बार इसके हाथ जो लगे फिर ना मिलनी bail है
नहीं मिलनी bail है!
रुक-रुक-रुक, उँगलियों का fracture हो जाएगा!
जितना भी तू post कर ले, fake expectations कभी पार नहीं कर पाएगा
बार-बार-बार-बार social media का अचार
एक बार जो चखा तो हो गई गिरफ़्तार
बार-बार-बार-बार social media का अचार
ये image बनाए रखने का pressure ख़त्म ही नहीं होता यार
होगी कद्र, मत कर फ़िक्र
मैंने ऐसा सोचा, मैंने ऐसा माना
मेरी instant कामयाबी देख रहा ज़माना था
लाना था, million views ही तो लाना था
Goal बहुत weird, थोड़ी इज़्ज़त कमाना था
फिर life गई पलट
Social media के नशे को पई गई गट-गट
Fame-fame-fame, दिमाग गया फट
एक दिन life ने मारी पलटी
सब granted ले लिया, यही थी मेरी गलती
ये बात है मुझे खलती
बार-बार-बार-बार social media का अचार
एक बार जो चखा तो हो गई गिरफ़्तार
बार-बार-बार-बार social media का अचार
इतनी energy चूस ली, खानी पड़ती protein bar
Social media एक youth-लेवा बीमारी है
ये सूचना जनहित में जारी है

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists