Kishore Kumar Hits

Rishi Rich - Kya Hua - The Burning Bridges - Remix Version lyrics

Artist: Rishi Rich

album: Kya Hua - The Burning Bridges (Remix Version)


तेरे प्यार की तलब लगी है ये मुझे
मेरे दर्द की यही है सदा
इस रात का नया सवेरा हो अगर
तू ही तो बने मेरी सुबह
यही इल्तिजा मेरी है, मेरी आरज़ू तू ही है
तू ही है मेरी जाँ (मेरी जाँ)
ओ, मेरा जहाँ तू ही है, मेरा आसमाँ तू ही है
है तू ही मेरी जाँ
(क्या-क्या-क्या-क्या) क्या हुआ हमें ये?
(क्यूँ-क्यूँ-क्यूँ-हु...) क्यूँ हुए जुदा यूँ हम?
दे बता
मे-मे-मे-मे-मे-मेरी जाँ (जाँ)
जान-ए-जाँ, तू सुन ले इल्तिजा-इल्तिजा
ये दिल की तुम हो रज़ा
रास्ते सभी खो गए कहीं
क्यूँ ना मिली हमें मंज़िलें?
तू दिखे जहाँ, मेरा है घर वहीं
कैसे अजीब ये सिलसिले?
ऐसे कहीं मिल जाएँ
कि फ़ासले मिट जाएँ
और हम ना हों जुदा
क्या हुआ, क्या हुआ हमें ये?
क्यूँ हुए, क्यूँ हुए जुदा यूँ हम?
दे बता
मे-मे-मे-मे-मे-मेरी जाँ (जाँ)
जान-ए-जाँ, तू सुन ले इल्तिजा-इल्तिजा
ये दिल की तुम हो रज़ा (हो रज़ा)
(क्या-क्या-क्या-क्या) क्या हुआ हमें ये?
(क्यूँ-क्यूँ-क्यूँ-हु...) क्यूँ हुए जुदा यूँ हम?
क्या तनहाई है? उलझी-उलझी
यादें आई हैं उनकी-उनकी

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists