ओ, जाने वाले, मुझे इतना बता दे कि हम फिर से मिलेंगे क्या? तेरे बिना जीना सिखूँ मैं या इंतज़ार करूँ तेरा? रात के साए जब मुझको डराए तो तू संग में था खड़ा तेरे बिना जीना सिखूँ कैसे? कैसे इंतज़ार करूँ तेरा? शिकायतें सब मेरी सोने लगी यादें जो थी सब तेरी खोने लगी रातें मेरी मुझसे हैं कहने लगी कि क्यूँ है तू यूँ जग रहा? वो लौटेगा अब फिर कहाँ ♪ सारी उम्र का था अपना तो वास्ता पर तूने है चुना जो नया रास्ता तो मैं कौन हूँ जो रोकूँ तुझे? है ख़ुद से भी प्यार मुझे जैसे है चल रहा सब बेहतरीन है आदत तेरी भी छूटेगी यक़ीन है बुरा बस लगे तू जब से गया पलट के ना देखा मुझे पूछना है तुमसे मुझको एक बार (एक बार) आगे बढ़ूँ राहों पे या करूँ तेरा इंतज़ार? Woah-oh ओ, जाने वाले, मुझे इतना बता दे कि हम फिर से मिलेंगे क्या? तेरे बिना जीना सिखूँ मैं या इंतज़ार करूँ तेरा? रात के साए जब मुझको डराए तो तू संग में था खड़ा तेरे बिना जीना सिखूँ कैसे? कैसे इंतज़ार करूँ तेरा?