Kishore Kumar Hits

DJ Suketu - Sawan Mein Lag Gayi Aag (Dandiya Beat Mix) (From "Ginny Weds Sunny") lyrics

Artist: DJ Suketu

album: Sawan Mein Lag Gayi Aag (Dandiya Beat Mix) [From "Ginny Weds Sunny"]


दूध उबालोगे...
दूध उबालोगे तो झाग लगेगी
और जो सावन में ऐसे नाचोगी
तो आग लगेगी, आग लगेगी, आग लगेगी
हाए, पटाका मैं, बम का धमाका मैं
नज़रें करारी मेरी दिल पे डालूँ डाका मैं
१०० आगे, २०० पीछे छूप-छूप के photo खिचे
देखूँ जो मैं पलट इनपे बिजली गिर जाए रे
Social media पे चर्चे बड़े हैं
बच्चे क्या! बुड्ढे मेरे पीछे पड़े हैं
होए, सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए
सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए
हो, सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
सुन ऐ हसीना पागल दीवानी
आजा ना सोया सारी, आजा ना सोया सारी
आजा ना सोया रात के दिल मेरा हाए
सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए
तुझको देखा जबड़ा मेरा floor पर जा गिरा
दिल्ली में तूने ठुमका लगाया, shake हो गया आगरा
मुझसे जो तू मिलने आई, colony में बात फैल गई
लाल dress जो डाल के निकली, गुड़गाँवां तक आग फैल गई
एक भी लौंडा ना छोड़ने की तूने कसम सी खा रखी है
लड़कों की life पे पूरी पकड़ बना रखी है
Tik-Tok पे दुनिया तूने पीछे लगा रखी है
कसर ना छोड़ी तूने कोई भसड़ मचा रखी है रानी, भसड़ मचा रखी है
हो, गजरा लगा के आई केश में हाए, केश में
आशिक़ हैं जाने कितने रेस में हाए रेस में
गजरा लगा के आई केश में हाए, केश में
आशिक़ हैं जाने कितने रेस में हाए रेस में
जाना है किस परदेस में, हाए देस में
तेरी जवानी जैसे चलता heater है
जल ना जाए कोई ये मुझको फिकर है
हो न जाए कोई, हो न जाए कोई
हो न जाए कोई गंदी बात दिल मेरा हाए
हो, सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए
सुन ओ कमीने पागल दीवाने
सुन ओ कमीने पागल दीवाने
सोने ना दूँगी सारी, सोने ना दूँगी सारी
सोने ना दूँगी सारी रात के दिल मेरा हाए
सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए
हो, सावन में लग गई आग के दिल मेरा हाए

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists