Kishore Kumar Hits

DJ Nyk - Love In Lo-Fi Volume 1 - Tujhe Kitna Chahein Aur Hum lyrics

Artist: DJ Nyk

album: Love In Lo-Fi Volume 1 - Tujhe Kitna Chahein Aur Hum


दिल का दरिया बह ही गया
राहों में यूँ जो तू मिल गया
मुश्किल से मैं सँभला था, हाँ
टूट गया हूँ फिर एक दफ़ा
बात बिगड़ी है इस क़दर
दिल है टूटा, टूटे हैं हम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम?
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम?
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहें और हम?

वक्त ने है किया हम पे कैसा सितम?
तुम भी बेज़ार हो, बर्बाद हैं हम
जाने किस रास्ते मुझ को ले जाएँगे
बेदिशा ये मेरे डगमगाते क़दम
साथ देती परछाइयाँ
और मेहरबाँ हो रहे ग़म
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहें और हम?
तेरे साथ हो जाएँगे ख़तम
तुझे कितना चाहें और हम?
(तुझे कितना चाहें और हम?)

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists