तू सफर मेरा है तू ही मेरी मंज़िल तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल तू मेरा खुदा तू ही दुआ में शामिल तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल मुझे आज़माती है तेरी कमी मेरी हर कमी को है तू लाज़मी जूनून है मेरा बनूँ मैं तेरे क़ाबिल तेरे बिना गुज़ारा ऐ दिल है मुश्किल ♪ ये रूह भी मेरी ये जिस्म भी मेरा उतना मेरा नहीं जितना हुआ तेरा तूने दिया है जो, वो दर्द ही सही तुझसे मिला है तो ईनाम है मेरा मेरा आसमाँ ढूंढें तेरी ज़मीं मेरी हर कमी को है तू लाज़मी ज़मीं पे ना सही, तो आसमाँ में आ मिल तेरे बिना गुज़ारा, ऐ दिल है मुश्किल