झूठे ये गाने बनारे हैं (झूठे ये गाने बनारे हैं) सारे के सारे गद्दार है (सारे के सारे गद्दार है) गानो का काला बाज़ार है (गानो का काला बाज़ार है) तभी हम बने व्यापारी, तभी ये बना व्यापार है तभी ये घंटा कमारे तभी हम अंधा कमारे क्योंकि कंधों पे दारोमदार है सोच से ये बंदे बीमार हैं, सभी बस कहने के star हैं Haters की लंबी कतार है Fools की फोटो पे फूल का हार है गानो से धूल चटारे, गानो में बनते खूंखार है असली में चढ़ा बुखार है झगड़े में बंदे बुलारे, झगड़े में कडा उतारे हम सर पे दे मारे, पर इनसे लड़ना बेकार है (yeah) बंदे गंवार है और ये बंदे गंवा रहे, ये बिना पढ़े लिखरे और गारे झूठे ये गाने बनारे हैं (झूठे ये गाने बनारे हैं) सारे के सारे गद्दार है (सारे के सारे गद्दार है) गानो का काला बाज़ार है (गानो का काला बाज़ार है) तभी हम बने व्यापारी, तभी ये बना व्यापार है (yeah) मेरे अपने मुझसे रूठे, जलने लगे, पता चला कि अपने नहीं थे वो मेरे मैं use करके सबको आगे बढ़ूँ, ऐसे वाले भी सपने नहीं थे वो मेरे पर साथ नहीं थे वो मेरे जब रातों की job में शामिल मैं दोस्ती की थी मुझसे क्योंकि पता था निकलूंगा काबिल मैं बोलें के तूने बड़ा किया, खुद भी बड़ा हो, फिर बड़ी-बड़ी वाली बात करेंगे तू मेरी दो सुनना, मैं तेरी सुनूंगा, जो कभी ना पूरे वो वादे करेंगे तू facts पे बात करे वर्ना आगे बढ़ तू बोले के मुझको बड़ा किया दूसरा पकड़ और अब उसको बड़ा कर चल आगे बढ़, हा! बंदे रह गए कम, आके छोकरो ने जगह ली बाते करते ऐसे जैसे game पूरी संभाली पर गानो से लिपाके गाड़ी जैसे तैसे चला ली Rappers रह गए कम, आके इन जोकरों ने जगा ली झूठे ये गाने बनारे हैं (झूठे ये गाने बनारे हैं) सारे के सारे गद्दार है (सारे के सारे गद्दार है) गानो का काला बाज़ार है (गानो का काला बाज़ार है) तभी हम बने व्यापारी, तभी ये बना व्यापार है (yeah) Deep Kalsi के संगीत पे Karma देहरादून का मेरा खून