Kishore Kumar Hits

Jasleen Royal - Mitra Re lyrics

Artist: Jasleen Royal

album: Runway 34 (Original Motion Picture Soundtrack)


माना रस्ते रात पड़ी है
पर तू जाने होगी सुबह
माना चलते साँस चढ़ी है
पर ना हारा दिल ये तेरा
दिन भले-बुरे जो मिलें, ढल जाएँ
टलते-टलते ये मुश्किलें टल जाएँ
सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे

मन के घाव को भर दे, मौला
दिल को सबर-शुकर दे, मौला
जब कोई नहीं तेरा, तब भी वो तेरा है
आजा वे, आ, वो ही तो बसेरा है
नूर वही है, रूह का सवेरा है
आजा वे, आ, वो ही तो बसेरा है
सुन ले, ओ, मित्रा, क्यूँ तू जाने ना?
सुन ले, ओ, मित्रा, क्यूँ तू जाने ना?
ओ, सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
काया भी वो, साया भी वो, सरमाया वो तेरा
महरम भी वो, मरहम भी वो, हमदम भी वो तेरा
काया भी वो, साया भी वो, सरमाया वो तेरा
महरम भी वो, मरहम भी वो, हमदम भी वो तेरा
सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
सोचे क्यूँ तन्हा है, मित्रा रे?
तेरा भी तो ख़ुदा है, मित्रा रे
वो ही तो है एक यार तेरा

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists