Kishore Kumar Hits

Raftaar - Badle Badle (From "Vikram Hitlist (Hindi)") - Rap Extended Version lyrics

Artist: Raftaar

album: Badle Badle (Rap Extended Version) [From "Vikram Hitlist (Hindi)"]


Bass

बदले-बदले सुरा बदले, सुँदरी बदले
सुर कहाँ बदले, सुर-ताल ना बदले
लगा
अबे, बोल रहा हूँ ना
हे प्रभु, ज़रा ज़ोर से गाइए
अभी देख
पड़ेगा थप्पड़ जो तेरे मुँह पर
बनके कबूतर हो जाएगा फ़ुर्र
अब ज़्यादा तू ना उड़
फ़ोड़ूँ क्या?
Hey, what language is this?
What are you talking about, man?
ये वो है निठल्ला रामु, ये pocket-मार दामू
और ये number one है चोर, blade-मार, मामू
देखो बेवड़ा वो सोमु, पीए देसी, ये है सीनू
गाँजा, चरस और अफ़ीम वाली ये है team
Hey, किसी गिरी हुई लड़की से उलझ ना जाना
है धूर्त, ठग सभी, ना मूरख बन जाना
चख के तू ये पीना, 'गर है तुझे जीना
चाहे कितना भी पी ले, ना बनना कमीना

Bass

अरे, खड़े-खड़े मुँह क्या देख रहा है?
अबे, नाच

अरे, Asha जी voice है, भाई

कमीना, कमीना, कमीना, चौड़ा सीना
ना कभी दिल है दिया, ना कभी दिल को छीना
उड़ा कभी ना, नीचे ज़मीं ना, जिया सही ना तो हरा पुदीना
होंठों से लगी जो, कभी बुझी ना, खाने की, पीने की कोई कमी ना
Life is like a movie
और music उसमें डूबी
तू भीड़ में से देख
मुझे पाएगा ना छू भी
मुझे ना सिखा
मुझे ना दिखा
ना-ना, मुझे ना सिखा
Turn it up, ये है मेरा तरीक़ा
नशा-नशा मेरा नशों-वशों में
Joke मारा मैंने, हँसो-वसो बे
लड़की का चक्कर, ना फँसो-वसो बे
बोतल है बाक़ी, ना ठसो-वसो बे
छोटे से गाँव में जाके बसो बे
मंजन से दाँतों को घसो-वसो बे
वो बोले, "ऐसे ना तोलो
राज़ हमारे ना खोलो"
मैंने कहा, "बाजु तो होलो"
बड़े भैया, आप ही बोलो
ख़ज़ाना भी ख़ाली है, bank भी सवाली है
हर तरफ़ ये फ़ैल रही, कैसी ये बीमारी है
Power में जो आ जाए, नीती ग़लत बनाए
चोर के हाथों में चाबी तिजोरी की थमाए
नदी, ताल', झील जो ये plot जैसा बिकेगा
थोड़ी बारिश होगी, सारा शहर उसमें डूबेगा
सोचो तो सबका जनता ज़िम्मेदार है
आ मिल के काम करें, बैठना बेकार है
डेढ़-शाना मामा, है दीवाना मामा
झूठी ख़बर फ़ैले यहाँ, इसका कारनामा
पटर-पटर बोले ये फ़टा पैजामा
ਬੱਲੇ-ਬੱਲੇ, ਬੱਲੇ-ਬੱਲੇ, ਬੱਲੇ-ਬੱਲੇ मामा
ए, इस बात पे क्यूँ अटके? तू कमर से दे झटके
जो भी रोके तुझे, उसको बता तू है सबसे हट के
चख के तू ये पीना, 'गर है तुझे जीना
चाहे कितना भी पी ले, ना बनना कमीना

Bass

आइए, Asha जी, गाइए
बदले-बदले सुरा बदले
सुर ना बदले, हा
पड़ेगा थप्पड़ जो तेरे मुँह पर
बनके कबूतर हो जाएगा फ़ुर्र
अब ज़्यादा तू ना उड़
कैसी रही?

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists