गहरे अँधेरों के रास्तों से है जाना बिखरी आवाज़ों में ख़ुद से ख़ुद को मिलाना कोई राज़ यहाँ रहता ही ना हर एक का कोई है दाम तेरा जो दाम, मेरा है काम मेरा ही नाम, मेरा इनाम ♪ हर दीवार है कहे "रास्ता तेरा कोई और, कोई और" इन दीवारों में ही तो बंद रास्तों की हो डोर, कोई डोर गहरी दीवारों की परतों में खो जाना छुपते दरवाज़ों की क़ैदों को भी है जाना कोई राज़ यहाँ रहता ही ना हर एक का कोई है दाम तेरा जो दाम, मेरा है काम मेरा ही नाम, मेरा इनाम ♪ खेल ये है सवालों से भरा तेरे-मेरे बहानों से बड़ा खेल ये है सवालों से भरा तेरे-मेरे ख़यालों से बड़ा