Kishore Kumar Hits

Abhijeet Srivastava - Tum Jo Milo (Lofi Mix) lyrics

Artist: Abhijeet Srivastava

album: Tum Jo Milo (Lofi Mix)


(Coffee पिएँगे, बातें करेंगे)
(तुम जो मिलो, तुम जो मिलो)
है ये हक़ीक़त या ख़्वाब है
यूँ लग रहा है तू पास है
आँखों को मेरी पूछो ज़रा
चेहरे की तेरे क्यूँ प्यास है
आओ, निगाहों में तुम ढलो
ख़ाली से cafe में तुम चलो
Coffee पिएँगे, बातें करेंगे
तुम जो मिलो, तुम जो मिलो
तुम जो मिलो, तुम जो मिलो
तुम मिलो, तुम मिलो इक शाम को
तुम मिलो, तुम मिलो इक शाम को
सूनी सड़क पे हो आशिक़ी
ना हो ज़रूरत फिर बात की
बालों में तेरे सूरज ढले
परवाह करें ना हम रात की
दूरी कोई ना हो दरमियाँ
जिस्मों से उठता हो एक धुआँ
होगी शरारत में भी मोहब्बत
तुम जो मिलो, तुम जो मिलो
तुम जो मिलो, तुम जो मिलो
तुम मिलो, तुम मिलो एक शाम को
तुम मिलो, तुम मिलो एक शाम को
(I think I finally found someone, I wanna love forever)
I love you

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists