Kishore Kumar Hits

Raaj Aashoo - Khali Khali Dil (From "Tera Intezaar") lyrics

Artist: Raaj Aashoo

album: Khali Khali Dil (From "Tera Intezaar")


तुझमें रहूँ मैं इजाज़त दे, जीने की मुझको आदत दे
Mmm, तुझमें रहूँ मैं इजाज़त दे, जीने की मुझको आदत दे
मेरे इश्क़ को तू रखना खुद में हिफ़ाज़त से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से

होते ही शाम तेरी गलियों में आना-जाना
होते ही शाम तेरी गलियों में आना-जाना
ऐसे ही चलता रहे तेरा-मेरा मिलना-मिलाना
अब तक रहे अकेले हम इस ज़माने में
कितने मौसम लगे एक तुमको पाने में
मदहोश मुझे ना कर देना होंठों की राहत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से

बेमौसम बारिशों में तेरे संग ही भीगना है
बेमौसम बारिशों में तेरे संग ही भीगना है
जितनी भी साँसें मेरी, सब तेरे संग जीना है
आवारगी को मेरी तुमने दी जगह
जीने लगी हूँ मैं जो, तुम ही तो हो वजह
तुमको पाया है दुनियाँ में मैंने इबादत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से
ख़ाली-ख़ाली दिल को भर देंगे मोहब्बत से

Поcмотреть все песни артиста

Other albums by the artist

Similar artists