कभी हँसता रहूंँ अकेले में, कभी लड़ता-झगड़ता रहता हूँ
सारा दिन अपने-आप से मैं तेरी बातें करता रहता हूँ
सारा दिन अपने-आप से मैं तेरी बातें करता रहता हूँ
इक बात तुझे बोलूँ, ਸੌਹ ਰੱਬ ਦੀ मैं खाके
इक बात तुझे बोलूँ, ਸੌਹ ਰੱਬ ਦੀ मैं खाके
मेरी ज़िंदगी बना दी तूने ज़िंदगी में आके
ज़िंदगी बना दी तूने ज़िंदगी में आके
मैं कौन हूँ, कहाँ हूँ, तू जहाँ, मैं वहाँ हूंँ
मैं कौन हूँ, कहाँ हूँ, तू जहाँ, मैं वहाँ हूंँ
सारी दुनिया भुला दी तूने नज़रें मिला के
ज़िंदगी बना दी तूने जिंदगी में आके
♪
तेरे पास मेरा दिल है, मेरे दिल के तू पास
तुझे देख के मिटी है मेरी रूह की ये प्यास
रोज़ माँगूँ मैं दुआएँ, तू जुदा हो ना जाए
तू जुदा हो ना जाए, रोज़ माँगूँ ये दुआएँ
साँसें छोड़ दे ना साथ कहीं तुमसे दूर जाके
ज़िंदगी बना दी तूने ज़िंदगी में आके
इक बात तुझे बोलूॅं, ਸੌਹ ਰੱਬ ਦੀ मैं खाके
इक बात तुझे बोलूॅं, ਸੌਹ ਰੱਬ ਦੀ मैं खाके
मेरी ज़िंदगी बना दी तूने ज़िंदगी में आके
ज़िंदगी बना की तूने ज़िंदगी में आके
लैला हो तुम, सैबा हो तुम, सस्सी हो तुम, हीर हो तुम
प्यार, मोहब्बत, ਇਸ਼ਕਾ की साँसे लेती तस्वीर हो तुम
प्यार, मोहब्बत, ਇਸ਼ਕਾ की साँसे लेती तस्वीर हो तुम
सारी उम्र भी कम है, करूँ इतना मैं प्यार
तेरे-मेरे बीच की मैं तोड़ डालूँ हर दीवार
जब तू होता है साथ, ऐसा लगे, Raviraj
ऐसा लगे Raviraj, जब तू होता है साथ
तुझे रख लूँ मैं, यारा, सारे जग से छुपा के
ज़िंदगी बना दी तूने ज़िंदगी में आके
ज़िंदगी बना दी तूने ज़िंदगी में आके
सर्दी में धूप के जैसी हो, गर्मी की ठंडी हवा हो तुम
मुझे पल-पल जिसकी तलब लगे, वो ही नशा हो, नशा हो, नशा हो तुम
मुझे पल-पल जिसकी तलब लगे, वो ही नशा हो, नशा हो, नशा हो तुम
मेरी ज़िंदगी बना दी तूने ज़िंदगी में आके
ज़िंदगी बना दी तूने ज़िंदगी में आके
Поcмотреть все песни артиста